लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनका इन दिनों अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की स्थिति चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। मेदांता अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाये जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है।

अस्पताल की ओर से बताया गया कि आज भी उनको पांच लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। उनको वार्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है। उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है। दरअसल, रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों का स्वास्थ्य खराब है। बीते नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस समय भी उनका वहीं पर इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ेंआजमगढ़ में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक, बड़ा हादसा टला

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *