नई दिल्ली: केनारा बैंक ने देश भर के अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा है कि 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड बदलने जा रहा है। सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेडेट आईएफएससी कोड के विषय में जानकारी लेने के लिए कहा गया है। केनारा बैंक की तरफ से कहा गया है कि सिंडीकेट बैंक के विलय के बाद सभी ब्रांच के आईएफएससी कोड में बदलाव किया गया है।

बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि नए आईएफएससी कोड को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था। अब इन बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड बदले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें10वीं पास युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में रोजगार का अवसर, ऐसे करें आवेदन

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *