मऊ: कोेविड-19़ कोे देखते हुये जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हेेल्थ्य केयर सेक्टर द्वारा प्रदेश भर में जन उपयोगी कोर्स शुरू करनेे जा रहा है। इसमे 06 कोर्स के लिए 18 सेे 35 वर्ष के इच्छुक 10वीं और 12वीं एवं आई0टी0आई पास प्रशिक्षार्थी आवेदन कर सकतेे हैं। सभी कोेर्स के लिये प्रार्थी को 01 माह का प्रशिक्षण केेन्द्र पर एवं 2 माह की सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी हॉस्पिटल पर आन जॉब ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के बाद शासन द्वारा एनसीवीटी का निःशुल्क प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेेगा। जनपद में प्रशिक्षण कुशलता पूूर्वक सचालित करने के लिये जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. बीके यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। भूूपेन्द्र कुुमार पाल, जिला समन्वयक/पप्रधानाचार्य, कौशल विकास मिशन द्वारा बातया गया की हेेल्थ केयर सेक्टर के 06 कोर्स में प्रशिक्षण हेतु 18 सेे 35 वर्ष के इच्छुक युवा मोबईल नम्बर 7991200222 एवं 7991200223 पर सम्पर्क कर व्हाट्सएप या ई-मेेल upsdmmau@rediffmail.com पर अपना बायोडाटा 31मई 2021 तक भेज दें।

इसे भी पढ़ें‘यास चक्रवात’ को लेकर मौसम विभाग ने चेताया, यूपी में आज से दिखेगा असर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *