मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने एसपी घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आबकारी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान देशी शराब की दुकान नरईबांध, कर्मी चट्टी, चिरैयाकोट, खरिहानी मोड़ चिरैयाकोट एवं अग्रेजी शराब की दुकान सुल्तानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
देशी शराब की कतिपय दुकानों पर गन्दगी एवं प्रतिबन्धित प्लास्टिक पाए जाने पर दुकानों पर गन्दगी एवं प्लास्टिक हेतु निर्धारित जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए। स्टाक के मिलान हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। शराब की सैम्पलिंग कर जांच हेतु आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री अजय गौतम ज्वाईट मजिस्ट्रेट, श्री केहरि सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट, श्री जे.एन.सचान नगर मजिस्ट्रेट, श्री जे.पी.यादव उपजिलाधिकारी सदर, श्री संजीव कुमार तहसीलदार-सदर, श्री पुंकेश कुमार आबकारी निरीक्षक सदर, आबकारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, आबकारी निरीक्षक घोसी, आबकारी निरीक्षक मधुबन उपस्थित थे। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा।