लखनऊ: कोरोना वायरस के मामलों में अब पूरे देश में कमी आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था, वहीं अब उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली आदि जगहों पर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकारों ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में एक जून से यानि आज से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटाई जानी शुरू हो गई हैं। हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन की पाबंदियां नहीं हटाई जा रही हैं, लेकिन ज्यादातर जिलों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के उन जिलों में जहां पर 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, उन जनपदों को छोड़कर अन्य जगहों पर सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी गई है।

नए नियम के अनुसार शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंयूपी के इन छह और जिलों में कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *