बांदा: मऊ सदर सीट से बाहूबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद है। वहीं बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं। दरअसल, रविवार की रात बांदा जेल में एक कैदी फरार हो गया है। इसके बाद से ही जेल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं, क्योंकि इसी जेल में मुख्तार अंसारी को भी बंद किया गया है। सवाल ये है कि अगर कोई कैदी बांदा जेल से फरार हो सकता है तो मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार से की गई होगी।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में बंद होने के बाद से ही वहां की जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के लगातार दावे किए जा रहे थे। माना जा रहा था कि जेल में कई चक्रों का पहरा है। यहां गेट से लेकर अंदर तक कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। लेकिन रविवार की रात सभी सुरक्षा घेरों को तोड़कर आसानी से फरार हुए एक कैदी ने जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर दिए हैं। अब देखने  वाली बात ये होगी कि आगामी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा किस तरह के प्रयास किए जाते हैं।

बता दें कि विजय आरख नाम का एक आरोपी लूट और डकैती के आरोप में बांदा जेल में बंद था। आरोपी विजय आरख गिरवां थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे 11 फरवरी को जेल में लाया गया था। वहीं विजय आरख के फरार होने के बाद इमरजेंसी अलार्म बजा, जिसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी हुई। हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को कहीं पर आरोपी दिखे तो सूचित करें। वहीं सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि फरार बंदी को अभी तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें– अवध के इस ख़ास शख्सियत के नाम पर होगा धन्नीपुर (अयोध्या) मस्जिद का नामकरण

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *