नई दिल्ली: सोमवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। पीएम मोदी ने फैसला लिया है कि 21 जून से देश में सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। यह व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेंगी। संयोग है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75% हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। इसके तहत किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘एक अच्छी बात रही कि समय रहते राज्य पुनर्विचार की मांग के साथ फिर आगे आए। राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि देशवासियों को तकलीफ न हो। सुचारु रूप से उनका वैक्सीनेशन हो। इसके लिए 16 जनवरी से अप्रैल अंत वाली व्यवस्था को फिर लागू किया जाए। आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी।’

सीएम योगी ने जताया आभार-

पीएम मोदी के संबोधन के बाद सभी राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा पर सीएम योगी ने इसे जनहितकारी निर्णय बताया है। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के संवेदनशील नेतृत्व की सराहना करते हुए उनका हार्दिक आभार भी जताया है। सीएम योगी ने लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करावाएगी। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’

इसे भी पढ़ें– देश की 80 करोड़ आबादी को दीपावली तक मुफ्त अनाज: पीएम मोदी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *