नई दिल्ली: सोमवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। पीएम मोदी ने फैसला लिया है कि 21 जून से देश में सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। यह व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी।
21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी: PM @narendramodi
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) June 7, 2021
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेंगी। संयोग है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75% हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। इसके तहत किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘एक अच्छी बात रही कि समय रहते राज्य पुनर्विचार की मांग के साथ फिर आगे आए। राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि देशवासियों को तकलीफ न हो। सुचारु रूप से उनका वैक्सीनेशन हो। इसके लिए 16 जनवरी से अप्रैल अंत वाली व्यवस्था को फिर लागू किया जाए। आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी।’
सीएम योगी ने जताया आभार-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।
इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 7, 2021
पीएम मोदी के संबोधन के बाद सभी राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा पर सीएम योगी ने इसे जनहितकारी निर्णय बताया है। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के संवेदनशील नेतृत्व की सराहना करते हुए उनका हार्दिक आभार भी जताया है। सीएम योगी ने लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करावाएगी। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’
इसे भी पढ़ें– देश की 80 करोड़ आबादी को दीपावली तक मुफ्त अनाज: पीएम मोदी