लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार धीमी हो रही है। ऐसे में सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। बता दें कि सोमवार तक प्रदेश के 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया था। वहीं मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। ऐसे में अब यूपी के किसी भी जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं है।

अब उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। इतना जरूर है कि सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रहेगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा। किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अनलॉक दौरान ये रहेंगी बंदिशें

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई बंदिशें लागू रहेंगी। मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ेंअखिलेश यादव का यू-टर्न, कहा- ‘हम भी लगवाएंगे टीका’

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *