कश्मीर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार को कश्मीर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे।
अक्षय कुमार ने नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की। साथ ही वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया।
इसे भी देखें– गलवान में हुई झड़प के एक साल पूरे होने पर इंडियन आर्मी ने जारी की वीडियो, आप भी देखें