नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत से कई देशों की उड़ानें रद्द हई थीं। ऐसे में अब दुबई ने भारत समेत कई अन्य देशों से यात्रा के लिए प्रतिबंधों में ढील दी है। हालांकि यात्रा के लिए यूएई द्वारा स्वीकृत कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है।

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, दुबई में संकट एवं आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत से आने वाले यात्रियों के संबंध में दुबई के यात्रा प्रोटोकॉल के अद्यतन होने की घोषणा की। इस समिति की अगुवाई शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद मख्तूम ने की। इस नए नियम के तहत भारत, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के यात्री सफर कर सकेंगे, जिनके पास रेजि़डेंट वीजा होगा।

इसके मुताबिक, भारत से दुबई से आने वाले ऐसे यात्रियों को केवल वैध रिहायशी वीजा की आवश्यकता होगी, जोकि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मान्य कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने जिन चार टीकों को मान्यता दी है उनमें सिनोफार्मा, फाइजर-बायोएनटेक, स्पूतनिक-वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका शामिल हैं।

हालांकि नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका से गैर रिहायशी वीजा वाले यात्री भी सफर कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान से 48 घंटे पहले आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को साथ लाना होगा। इसके अलावा भारत से आने वाले यात्रियों को चार घंटे पहले की निगेटिव रैपिड पीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी। भारतीय यात्रियों को 24 घंटे का संस्थागत क्वारंटीन करना होगा।

इसे भी पढ़ेंभारत के इस राज्य ने शुरू की ‘दो बच्चों की नीति’, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *