लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों भारी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार यानी आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानूसन सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दौरान पूर्वी यूपी में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राज्य में बारिश का सिलसिला 22 जून तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 15 सेण्टीमीटर बारिश कानपुर नगर में रिकॉर्ड की गयी।
इसके अलावा मुरादाबाद में 10, प्रयागराज के फूलपुर में 10, चित्रकूट की मऊ तहसील में, बिजनौर के धामपुर में आठ-आठ, कन्नौज के तिर्वा, प्रयागराज के करछना, खीरी के धौरहरा, वाराणसी के राजघाट, मुरादाबाद के कांठ में सात-सात, प्रयागराज के कोरांव, सोनभद्र के रिहंध बांध, सोनभद्र के घोरवाल, रायबरेली के डलमऊ में छह-छह, बरेली के बहेड़ी, प्रतापगढ़ के कुण्डा, उन्नाव के सफीपुर, चित्रकूट के कर्वी, फतेहपुर, प्रयागराज के फाफामऊ, रायबरेली, बांदा के बबेरू, सोनभद्र के राबर्टसगंज, जालौन के कालपी में पांच-पांच सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
इसे भी पढ़ें– भारत के इस राज्य ने शुरू की ‘दो बच्चों की नीति’, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ