देवरिया: अक्सर आपने बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लम्बे काफिले के साथ दूल्हे को बारात ले जाते देखा होगा, लेकिन इस आधुनिक समय में बैलगाड़ी से बारात ले जाते हुए आपने बहुत ही कम या फिर ना के बराबर ही किसी को देखा होगा। समय के साथ-साथ बैलगाड़ियों की मांग को लग्जरी गाड़ियों ने पूरा कर दिया, लेकिन इन सब के बीच यूपी के देवरिया जिले में रविवार को एक अनोखी बारात देखने को मिली।

दरअसल, देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव के रहने वाले छोटेलाल पाल की शादी रुद्रपुर क्षेत्र के पकड़ी बाजार के नजदीक बलडीहा दल की सरिता से तय थी। रविवार को जाने वाले बारात के लिए पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। छोटेलाल द्वारा इसकी सूचना पहले ही दुल्हन पक्ष को दे दी गई थी। वहीं जब बैलगाड़ियों पर बारात पहुंची तो लोग देखते ही रह गए।

बारात में गई सभी बैलगाड़ियों को खास अंदाज में पीले कपड़े की छतरी से सजाया गया था जो आकषर्ण का केन्द्र बनी हुई थीं। 22 किलोमीटर दूर बारात ले जाने के लिए दोपहर 11 बजे ही बारात रवाना हो गई थी। इस बारात को देख सभी लोगों को पुरानी परम्पराओं की यादें ताजा हो गईं। इस बारात में सबसे रोचक यह रहा कि खुद दूल्हा पालकी से निकला और बाराती सजी हुई बैलगाड़ी से। बारात को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस तरह से निकली यह बारात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसे भी पढ़ेंयूपी में कोरोना प्रतिबंधों के आज से नए नियम लागू, कई मामलों में मिली छूट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *