लखनऊ: यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जारी है। इसमें भी प्रदेश सरकार द्वारा लगातार छूट दी जा रही है। सीएम योगी ने जहां नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की और छूट दी थी, वहीं अब वीकेंड कर्फ्यू में भी योगी सरकार द्वारा ढील दी गई है।

नए आदेश के तहत अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खुलेंगे। सीएम ने निर्देश दिया है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान धर्मस्थल खुले रहेंगे। इस दौरान एक समय में 5 श्रद्धालुओं ही उपस्थिति होंगे। सोमवार को सरकार ने इसका दिशा-निर्देश जारी किया। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाए। श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है। पुलिस बल का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए। कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 213 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, महोबा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि महोबा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाला पहला जिला बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां कोविड संक्रमण नियंत्रित हो रहा है वहीं, अनेक राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। रेलवे स्टेशन, बस, वायुमार्ग से प्रदेश में आने वाले लोगों की जांच कराई जाए। इन स्थानों पर एंटीजन टेस्ट के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।

इसे भी पढ़ेंयूपी का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, सीएम ने दी बधाई

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *