लखनऊ: हाल ही में यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर राजनीति गर्म है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में निरूद्ध करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने सोमवार को जबरन धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। दिल्ली से संचालित यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों कों पैसा, शादी और नौकरी का लालच दे कर धर्मांतरण करा चुका है। वहीं सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद दो लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया। इसमें एक का नाम मुफ्ती जहांगीर आलम है और दूसरे का नाम उमर गौतम है। इन लोगों ने एक हजार से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराया है, जिसमें अधिकतर हिंदुओं को मुस्लिम बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, सीएम ने दी बधाई