लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश का महोबा जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले को प्रेरणा देने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अगले एक सप्ताह तक जिले में कोई नया मामला नहीं आता है, तो उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
महोबा का प्रयास अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्पद है। अगले एक सप्ताह तक अगर यहां संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपद को पुरस्कृत किया जाएगा।
ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जनपद महोबा को मेरी शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 21, 2021
सीएम योगी ने सोमवार को कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि महोबा में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। अब तक कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस उपलब्धि का श्रेय जिले के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन समेत सभी लोगों को है। संयम और जागरूकता का यह क्रम सतत बना रहे।
उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपद को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 18 जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिले, जबकि 52 जिलों में नए केस इकाई में आये हैं। इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के कुल 213 नए मामले आये हैं, जबकि 478 मरीज स्वस्थ होकर उपचारित हुए हैं। वहीं प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी है।
इसे भी पढ़ें– ज्योतिरादित्य सिंधिया की सूरक्षा में बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मी निलंबित