लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम के कई जिलों में जून के शुरूआती दिनों से ही कई दिनों तक लगातार बारिश दर्ज की गई। वहीं इस बार पहले बारिश आने की वजह से घान के किसानों में खुशी भी है। वहीं अब यूपी में मानसून कमजोर होता दिख रहा है। ऐसे में अलगे एक सप्ताह तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं होने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को ‘भाषा’ को बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है और अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून अपेक्षाकृत जल्दी दाखिल हुआ मगर यह ज्यादा समय तक सक्रिय नहीं रह सका। उनके अनुसार अगले एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश होने की संभावना है, लेकिन व्यापक वर्षा के लिए इंतजार करना होगा। गुप्ता ने बताया कि हवा में नमी के कारण अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें– ग्राउंड रिपोर्ट: सरयू की कटान से परेशान बिंदटोलिया के लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप