मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने पीएसी 20 बटालियन आज़मगढ़ के कर्मियों के साथ गुरुवार को आजमगढ़ बार्डर से दोहरीघाट होते हुए लगभग 10 किमी तक नाव के माध्यम से बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त बाढ़ चैकियों को 24 घंटे सक्रिय करने एवं कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये तथा सभी बंधे एवं कटान सम्भावित क्षेत्रों में भ्रमण/गश्त/ निगरानीकरने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग अलर्ट मोड में रहे। उपजिलाधिकारी आपदा से संबंधित अपनी तैयारिया पूर्ण रखें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बाढ़ आने से पूर्व जो भी अधुरे कार्य हैं, उसको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही आपके खाने पीने की सामग्री, एम्बुलेन्स तथा डाक्टर, दवाएं सभी की व्यवस्थाएं तैयार रखी जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये गए। इस दौरान श्री अजय गौतम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, श्री सीएल सोनकर उपजिलाधिकारी घोसी, श्री हंसराज मुख्य राजस्व अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– ग्राउंड रिपोर्ट: सरयू की कटान से परेशान बिंदटोलिया के लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप