मऊ: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अमिला बाजार के पास दबंगों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक लोगों को विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करता था। कुछ युवक उसके पास काफी देर से बैठकर उससे बात कर रहे थे। काफी देर तक हुई बातचीत के बाद दबंगों ने एजेंट को गोली मार दी। वहीं गोली लगने से एजेंट पिंटू राजभर की मौत हो गई।
मृतक पिंटू राजभर चुम्मानार अहिरानी गांव के रहने वाले रामसमुझ राजभर का पुत्र बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी सुशील घुले ने बताया कि आज लगभग साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिंटू राजभर (28) जो कि रेंट पर मकान लेकर कौशल विकास केंद्र का काम करता था, उसे दो या तीन लोगों ने गोली मारी है। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक काफी देर से दो-तीन लोगों से बात कर रहा था, उन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को ट्रेस करने का कार्य किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किल, अवैध असलहा मामले में गाजीपुर पुलिस को मिली 14 दिन की रिमांड