बरेली: जिले के जंक्शन मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा में एक गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। मामला सिर्फ इतना था कि बैंक पहुंचे ग्राहक को गार्ड ने मास्क लगाने को कहा, इसपर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गोर्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। घायल ग्राहक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमला करने वाले गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=xKsdS3f8Kgo

बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे राजेश कुमार बैंक के काम से पहुंचा था। बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्र से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने गुस्से में आकर ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी। इससे राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार को तत्काल बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी बेहोश हैं, इसलिए अभी उनका पक्ष पता नहीं चला है।

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि पुलिस की फरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही घटना की वस्तुस्थिति का पता चलेगा। बैंक में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। फरेंसिक टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं गार्ड का कहना है कि ग्राहक जब बैंक में आए, तब उन्होंने मास्क नहीं लगाया था। मैंने उन्हें मास्क लगाकर आने को कहा, इस पर वह नाराज होकर गालियां देने लगे। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर उनमें झड़प हो गई, जिसके बाद गलती से गोली चल गई।

इसे भी पढ़ें–  अमिला में विदेश भेजने वाले एजेंट की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *