मऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। यह नामांकन पत्र जिला कचहरी में जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किए जाएंगे। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।
मऊ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिले में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी मनोज राय, समाजवादी पार्टी की तरफ से रामनगीना यादव एवं निर्दलीय जितेंद्र गोयल द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है। शनिवार को 11 बजे से होने वाले नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी कर ली गई है।
जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर सभी तैयारी मुकम्मल रुप से कर लिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर भी काफी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज, 3 जुलाई को होगा मतदान