लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डीजीपी पद को लेकर अभी भी संशय बरकरार है कि किसे यूपी का डीजीपी बनाया जाएगा। इस बीच डीजीपी रहे हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए। फिलहाल उनकी जगह पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वहीं नए डीजीपी को लेकर अभी भी मंथन का दौर जारी है। नए डीजीपी की तैनाती तक प्रशांत कुमार ही डीजीपी की जिम्मेदारियां संभालेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक हितेश चद्र अवस्थी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज तर्रार अधिकारी के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की है।
इसे भी पढ़ें– मऊ: पटिया टूटने से पांच लोग कुएं में गिरे, बचाव कार्य जारी