देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक उठापठक थमने का नाम नहीं ले रही है। करीब तीन महीने पहले उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत से राज्य के कई नेता नाराज चल रहे थे। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। इसी दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने देहरादून लौटने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 को उत्तराखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, लेकिन तीन महीने बाद ही सियासी संकट का शिकार होकर उन्हें पद छोड़ना पड़ा है। तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था। हालांकि उनके पद संभालने के बाद से ही राज्य के भाजपा कार्यकर्ता लगातार नाराज चल रहे थे। चुनावी साल में पार्टी किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती है। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने बड़ा फैसला करते हुए तीरथ सिंह को पद छोड़ने के लिए कह दिया।
राज्य में उपजे सियासी संकट को टालने के लिए भाजपा नए सिरे से विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। इसके लिए पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी। जिनकी देखरेख में विधायक दल की बैठक होगी। वहीं ऐसा माना जा रहा है तीरथ सिंह को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी द्वारा पूरे मामले में क्या फैसला लिया जाता है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में अनलॉक को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन, इन जगहों पर मिलेगी छूट