देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो गई है। पुष्कर सिंह धामी को अब उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक हैं। वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं। साथ ही पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी भी रहे हैं। इसके साथ ही संघ से भी उनकी काफी नजदीकियां रही हैं।
दरअसल, तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड में नए नेता के चुनाव के लिए देहरादून में बीजेपी पार्टी दफ्तर में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें नए नेता के रूप में पुष्कर सिंह धामी का चुनाव हुआ। हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए सतपाल महाराज, धनखड़ सिंह, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे कई नेता दावेदार बताए जा रहे थे। बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी को पर्यवेक्षक बनाया था। इनके साथ प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी बैठक में मौजूद रहीं।
इसे भी पढ़ें– उत्तराखंड में फिर से राजनीतिक संकट, सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा