मऊ: मा0 प्रभारी मंत्री, मऊ राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ0प्र0 श्री सुरेश पासी जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने भी व्यक्ति कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए आते हैं, उनका टीकाकरण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
इसके बाद वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मा0 मंत्री जी द्वारा विकास खंड मुहम्मदाबाद एवं विकास खंड रानीपुर के ग्राम धर्मसिपुर में संत सिरोमणि गुरु रैदास मंदिर के पास में पीपल का पेड़ लगाया गया। इसके बाद मा0 विधायक मुहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बता दें कि 30 करोड़ वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जनपद मऊ में 2051200 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने बताया कि पेड़ और पौधे हमारे जीवन का मुख्य बिंदु हैं। पेड़-पौधे हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं, जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। वृक्ष जो पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करते हैं और गर्मियों के दिनों में छाया भी प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। धरती पर पेड़ों और पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों की अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। यही कारण है कि पेड़ों को काटने की निंदा की जाती है और सरकार ने अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने का प्रचार किया है।
इस अवसर पर मा0 विधायक मोहम्मदाबाद गोहाना, जिला अध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना, परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न, जानें यूपी की किस सीट पर किसे मिली जीत