मुम्बई: महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। सभी विधायकों पर सदन में हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि सोमवार को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वहीं हंगामा करने वाले 12 बीजेपी विधायकों को स्पीकर ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।
बीजेपी के जिन 12 विधायकों को सदन से निलंबित किया गया है उनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, पराग अलवानी, विजय कुमार रावल, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, हरीश पिंपले, राम सातपुते, योगेश सागर, नारायण कुचे, कीर्ति कुमार बंगड़िया का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि हंगामा करने के दौरान 12 भाजपा विधायकों ने पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें– अमिताभ बच्चन के बंगले पर चलेगा बीेएमसी का बुलडोजर, जानें क्या है वजह