आजमगढ़: जिले में स्थित आरटीओ ऑफिस घोरठ के पास संचालित कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट ग्रो अप इन्वेस्ट इन् कंसल्टेंसी के संचालक/प्रबंधक सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने भी रक्तदान किया और साथ ही वहां उपस्थित युवाओं को भी प्रेरित कर रक्तदान कराया।
इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि आज उनका 25वां जन्मदिन है। इसके साथ ही उनके द्वारा इस बार 14वीं बार रक्तदान किया गया है। इसके पहले भी उन्होंने समय-समय पर रक्तदान कर बहुत से पीड़ित मरीजों की मदद की है। आप को बता दें कि सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) अपने इन्हीं सामाजिक कार्यों के लिए आए दिन चर्चा में भी रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने कोरोना योद्धा साथियों के साथ उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना हजारों लोगों की मदद की।
मुफ्त शिक्षा का ऐलान
सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) ने अपने जन्मदिन पर गरीब और दिव्यांग बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कंप्यूटर कोर्स CCC के फ्री शिक्षा देने का फैसला लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं एवं कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सुधीर निषाद (समाजसेवी), विकास राय, पंकज मिश्रा, निशांत राय एवं अन्य सम्मानित अधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– गौ सेवा संघ द्वारा कोविड वॉरियर्स का किया गया सम्मान