मेरठ: जिले में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ मेरठ टीम और रोबिन हूड आर्मी मेरठ द्वारा राशन किट का वितरित की गई। शहर के राम सहाय इंटर कालेज में राशन किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान जरूरमंद 15 परिवारों को राशन किट वितरित की गई। वहीं राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा गया। साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की मेरठ जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा ने बताया कि अभी शहर में और भी लोगों के बीच राशन का वितरण कराया जाएगा। इससे जरूरमंद लोगों की सहायता की जा सकेगा और कोरोना के संकट काल में किसी को राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने राशन प्राप्त करने के लिए संपर्क सूत्र 8077675035 पर कॉल कर सहायता मांगने की अपील की। इस मौके पर कार्तिकेय, सेनोरिटा (रोबिन हूड), अशीष (रोबिन हूड), सूरज, शानू, अभिषेक, चित्ररंश आदि सदस्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेंभारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड सीरीज पर संकट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *