नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण अभी कम जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सावधान किया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है। हम भी इसका शिकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगले 100 से 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी यह कोरोना नियमों के पालन करने और वैक्सीनेशन पर निर्भर करेगा। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम मोदी भी चेतावनी दे चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी है। कोरोना के मामलों में नीदरलैंड में 300 प्रतिशत और अफ्रीका में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी लहर के बारे में बार-बार बात होती है। हमारी जनसंख्या इसका शिकार हो सकती है, लेकिन तीसरी लहर न आए, ये भी संभव है। यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते रहें।

इसे भी पढ़ें20 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *