मऊ: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बात से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को सपा नेता धर्मप्रकाश यादव के नेतृत्व में अन्य सपा कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे।
मुझे +91 98999 80269 इस नम्बर से 12.29 मिनट पर जान से मारने की धमकी दी गई , बोलने वाला ख़ुद को आज़मगढ़ का बता रहा था
मै इस समय इलाज के लिए बाहर हूँ @adgzonevaranasi @digazamgarh @maupolice @Uppolice कृपया संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करे @samajwadiparty @yadavakhilesh
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 16, 2021
यहां एसपी सुशील घुले के मौजूद न होने पर उन्होंने एएसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने राजीव राय को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। साथ ही सपाइयों ने धमकी देने वाले आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है। बता दें कि पूरे मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने ट्वीट करके भी जानकारी दी थी।
इसे भी पढ़ें – 20 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह