मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात बारिश होने की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में एक मासूम बच्ची और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं मकान में दबने से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चारों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय ढ़ाढ़ाचवर गांव के रहने वाले बबलू चौहान (36) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था। इसी दौरान रात में तेज बारिश हुई, जिसके बाद रात में ही करीब एक बजे उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इसके बाद मकान के मलबे में दबकर टुवरी देवी (75) और श्रद्धा (9) की मौत हो गई। वहीं घर के अन्य चार सदस्य बबलू चौहान (36), पुष्पा(30), आराध्या(12) और नित्यम (2) घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंमुख्तार गैंग के दो गुर्गों पर जिला बदर की कार्रवाई

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *