लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने के बाद अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार के जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ छींटे पड़े। इसमें बताया गया कि खीरी, बरेली, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बहराइच, बांदा, अलीगढ़ और महराजगंज में बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस फतेहगढ़ में और सबसे कम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और चेतावनी दी है कि अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। गुरुवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें– मऊ में मकान के नीचे दबकर मासूम व वृद्ध महिला की मौत, चार घायल