मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहा बाजार में एक नई पुलिस चौकी खोले जाने को लेकर जमीन चिन्हित करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव को लेकर व्यापारियों की ओर से करहा बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा पुलिस चौकी पर शनिवार को व्यापारियों की बैठक हुई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर करहा बाजार में पुलिस चौकी खोलने के लिए जमीन चिन्हित करने का आदेश दे दिया है।
आगे उन्होंने कहा है कि जब तक करहा बाजार में पुलिस चौकी नहीं खुलती है, तब तक करहा बाजार में एक दारोगा और तीन पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने सर्राफा व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप लोग सावधानी से अपना कारोबार करें। अगर रुपये बैंक में जमा करने हों तो पुलिस कर्मियों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि जिनके पास असलहे का लाइसेंस है, तो वह जरूरत के अनुसार अपने असलहे का इस्तेमाल करें।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को निर्देश दिया कि सर्राफा गलियों में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि कोई घटना न घटे। सादे वर्दी में दो पुलिसकर्मियों को तहसील ब्लॉक के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तैनात किया जाए। बता दें कि इस मौके पर करहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कांत श्रीवास्तव, तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. धर्म सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, त्रिभुवन नारायण सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, एनुल मुजफ्फर,कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ,कस्बा चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– डीएम और एसपी ने मधुबन में बाढ़ पूर्व स्थिति का लिया जायजा, दिए निर्देश