मेरठ: राष्ट्रीय गोसेवा संघ की जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। दरअसल उन्होंने ब्लड के काफी परेशान एक व्यक्ति की सहायता करते हुए रक्तदान किया है। दरअसल, मेरठ के जशवन्त राय अस्पताल में भर्ती 16 दिन के एक नवजात को रक्त की आवश्यकता थी। नवजात की 6.5 माह में ही डिलीवरी हुई थी।
ऐसे में नवजात के परिजन रक्त के लिए बेहद परेशान थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय गोसेवा संघ की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए रक्तदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने एक मासूम की जान भी बचाई। उन्होंने एक दिन में ही दो युनिट रक्तदान किया।
वहीं इसके साथ ही उन्होंने गरीब परिवारों को रंगोली मंडप पर राशन भी वितरित किया। इसके साथ ही बस्ती में छोटे बच्चों के बीच बिस्किट की वितरण किया। राशन का प्रबंध करने में नवदीप जी का विशेष योगदान रहा। इस दौरान कार्तिक, शानू, सूरज, चितरंश आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें (पुस्तक समीक्षा) – मोहब्बत का महीना: इश्क़ से लबरेज़ अफ़सानों की दुनिया