लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सबसे अधिक प्रभावित हुई है। करीब दो सालों से कक्षाओं के संचालन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वहीं अब जबकि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, तो सीएम योगी ने एक बार फिर से स्कूलों को शुरू करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड और सीबीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड की परिक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। ऐसे में अब अगली कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू करना है।
बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।
कोरोना की स्थिति को देखते हुए नवीन सत्र को प्रारंभ करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 31, 2021
इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में निर्देश दिया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी की जाए। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। अब तक साढ़े छह करोड़ कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
आगे उन्होंने कहा कि अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके साथ ही 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाएं।
इसे भी पढ़ें– यूपी के इस जिले में बदला वीकेंड लॉकडाउन का दिन