लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसके बावजूद कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो, इसका विशेष खयाल रखा जा रहा है। इसी को देखते हुए यूपी के डीजीपी ने मुहर्रम से पहले एक गाइडलाइन जारी की है। यूपी पुलिस की ओर से जारी इस गाइडलाइन के अनुसार किसी भी जिले में मुहर्रम जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है। डीजीपी ने इसको लेकर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए हैं।
No procession should be allowed on the occasion of Muharram, in view of COVID19 pandemic: Uttar Pradesh Police pic.twitter.com/sTw7ZZk7RD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2021
इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को धर्म गुरुओं से संवाद बनाने, सभी महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग करने, बीट स्तर पर हालातों का परीक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोरोना की स्थिति को लेकर बात करें तो इस समय राज्य में कोविड के केसों की संख्या बहुत कम हो गई है। एक ओर जहां देश के बड़े राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर जोर पकड़ रहा है, वहीं प्रदेश में तो एक्टिव केस हर दिन कम ही होते जा रहे हैं। प्रदेश के दस जिले इस समय कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी के इस जिले में बदला वीकेंड लॉकडाउन का दिन