लखनऊ: यूपी में कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश की वजह से कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं अब मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने व मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी हुई है।

मौसम विभाग की ओर से कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कानपुर देहात, बहराइच, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी, श्रावस्ती, महोबा, बदायूं, एटा, कासगंज, मैनपुरी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, ललितपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हाथरस, देवरिया व आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने व 51 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि यूपी में अगले पांच अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ेंयूपी में मोहर्रम पर किसी भी जुलूस/तजिया पर लगी रोक, जारी हुई गाइडलाइन

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *