मेरठ: जिले में राष्ट्रीय गो सेवा संघ की जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा और शिक्षा अग्रवाल द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार कदम उठाए जाते रहे हैं। वहीं मंगलवार को उनके द्वारा शहर में 500 जरूरमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय गो सेवा संघ की जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा ने बताया कि वह चाहती है कोई भूखा ना सोए, इसलिए उनके द्वारा भोजन कराने का कार्यक्रम रखा गया।
आगे उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक छोटा कदम उठाया। इसके तहत रंगोली मंडप बस्ती और रक्षापुरम बस्ती में रात और दिन का खाना दो दिन वितरित किया गया। इस दौरान टीम के उपस्थिति सदस्य कार्तिक, शानू, सूरज, चित्रांश, कार्तिक जौहरी आदि उपस्थित रहे। वहीं टीम के सदस्य चित्रांश और शानू ने रक्तदान करके एक बुजुर्ग की जान भी बचाई।
इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट