लखनऊ: यूपी में स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान छात्रों की संख्या आधी ही रहेगी। वहीं अब सरकार की ओर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकारी आदेशों के अनुसार गुरुवार से स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं स्कूलों का संचालन सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही किया जाएगा। सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान शनिवार के दिन विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 अगस्त के दिन स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति दी गई है। हालिंकि स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा।
सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो पालियों में संचालित की जाएंगी। कक्षा 9 से 12 तक के 50% छात्र-छात्राओं को ही एक पाली में विद्यालय बुलाया जाएगा। विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं अगर किसी विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण हैं तो प्राथमिक उपचार देकर उसे घर वापस भेज दिया जाएगा। स्कूल बस और अन्य वाहनों को भी नियमित रूप से प्रतिदिन सैनिटाइज कराना होगा। इसके साथ ही सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 8 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, दाखिला लेने से पहले देखें लिस्ट