लखनऊ: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी द्वारा देश के 24 संस्थानों की सूची जारी की गई है। यूजीसी ने इन सभी विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। इस सूची में सबसे ज्यादा 8 विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं यह सूची जारी करते हुए यूजीसी ने अभिभावकों और छात्रों को इन संस्थानों में दाखिला लेने से मना किया है। आयोग ने साफ किया है कि फर्जी विश्वविद्यालयों की ओर से जारी डिग्रियां कहीं मान्य नहीं हैं।
यूपी के फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची–
- वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
- महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद
- गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा
- महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
- इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा
इसे भी पढ़ें– यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, लागू रहेंगी कुछ पाबंदियां