दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुबह-सुबह हुई आईईडी ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। गुरूवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए इस नक्सली हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इसकी चपेट में एक निजी वाहन के आने से 12 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है।
#Chhattisgarh | One of the injured persons in the IED blast at Ghotiya, has succumbed to the injuries: Dantewada SP Abhishek Pallav
— ANI (@ANI) August 5, 2021
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में 12 ग्रामीण घायल हो गए हैं। पल्लव ने बताया कि आज सुबह बोलेरो वाहर में सवार होकर कुछ ग्रामीण नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा थे। इसी दौरान सुबह करीब 7.30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और 12 ग्रामीण घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन हालत गंभीर है। जबकि अन्य घायल ग्रामीणों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
इसे भी पढ़ें– मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार के 42 करीबियों के 45 शस्त्र लाइसेंस निलंबित