दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुबह-सुबह हुई आईईडी ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। गुरूवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए इस नक्सली हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इसकी चपेट में एक निजी वाहन के आने से 12 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में 12 ग्रामीण घायल हो गए हैं। पल्लव ने बताया कि आज सुबह बोलेरो वाहर में सवार होकर कुछ ग्रामीण नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा थे। इसी दौरान सुबह करीब 7.30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और 12 ग्रामीण घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन हालत गंभीर है। जबकि अन्य घायल ग्रामीणों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ​अभियान जारी है।

इसे भी पढ़ें– मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार के 42 करीबियों के 45 शस्त्र लाइसेंस निलंबित

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *