नई दिल्ली: अफगानिस्तान में पूरी तरह से तालीबान का कब्जा हो गया है। ऐसे में वहां से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अफगानिस्तार संकट पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होनी है। बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन सौंध, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया जाता है।
इस सर्वदलीय बैठक में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें बैठक का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत, सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को लगाई थी आग