मऊ : बुधवार को जिले में हथियारों के एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल गोरखपुर एसटीएफ और मऊ पुलिस ने बुधवार की रात आठ बजे दक्षिणटोला थाना और शहर कोतवाली क्षेत्र में छापा मारा। इस छापेमारी में असलहा बनाने वाली दो फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने दोनों जगहों से करीब 200 से ज्यादा अर्धनिर्मित और निर्मित असलहे बरामद किए। वहीं पूरे मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बता दें कि शहर के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के अस्तुपुरा और शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुरा में अवैध असलहा बनाए जाने की सूचना गोरखपुर एसटीएफ द्वारा मिली। इस सूचना पर शहर कोतवाली, दक्षिणटोला और सरायलखंसी थाने की फोर्स ने छापेमार कार्रवाई की। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा और गोरखपुर एसटीएफ की टीम के साथ पुलिस बल ने छापा मारकर दोनों जगह से दो सौ के अधिक निर्मित तथा अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए।

एसपी सुशील घुले ने बताया कि गोरखपुर एसटीएफ को मऊ के दो थाना क्षेत्रों में अवैध असलहा बनाए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए अधिकांश असलहे अर्धनिर्मित हैं। इनकी गिनती की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर में बने बाथरूम के नीचे आरोपियों ने तहखाना बना रखा था। असलहा बनाने के लिए बाथरूम के नीचे आठ फीट बाई 12 फीट का कमरा बना रखा था। इसमें असलहे बनाते थे।

इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत, सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को लगाई थी आग

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *