लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। इसके बावजूद योगी सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश को अनलॉक होने के बाद भी रात्रिकालीन कर्फ्यू को बेहद प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर सीएम योगी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हाल ही में देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के तेजी दर्ज की गई है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं।
कोविड प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश में गठित टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कहा तौर पर कहा है कि कोविड के अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को लेकर हमें बेहद सावधान रहना होगा। सभी जिलों, विशेषकर अन्य राज्यों को जोडऩे वाले बॉडर्र के जिलों में हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। सभी जिलों में अब भी कोविड प्रोटोकॉल का बेहद कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जनपद में रात्रि दस बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को बेहद प्रभावी बनाया जाए। सभी जगह पर पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, जिससे कि रात 10 बजे तक सभी दुकानें बंद हो जाएं।इतना ही नहीं, पुलिस यह भी देखे कि रात दस बजे कि कहीं पर भी लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। जो भी अनावश्यक सड़कों पर दिखे उनको तत्काल ही घर भेजने की व्यवस्था भी करें।
इसे भी पढ़ें– मऊ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 200 से अधिक हथियार बरामद