लखनऊ: मानसूनी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 26 से 28 अगस्त के बीच कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिलों में और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि गुरुवार को सुलतानपुर में सबसे अधिक 33.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कही हल्की व कही भारी बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें– सीएम योगी ने नाईट कर्फ्यू को सख्त करने के दिए निर्देश