नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ देशभर में जंग तेज होती जा रही है। शुरूआत में जहां लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना पड़ रहा था, तो वहीं अब लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि शुक्रवार को एक ही दिन में भारत में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई। ऐसा करने के साथ ही भारत ने टीकाकरण के मामले में रिकॉर्ड भी बना लिया है।
India crosses the milestone of administering more than 1 crore doses of #COVID19 vaccine in a single day. pic.twitter.com/LBOF5QxNKJ
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इन सब के बीच सरकार द्वारा लगातार कई वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को मंजूरी देकर कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माने जाने वाली वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है। वहीं एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाए जाने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके की डोज़ लगवाने और लगाने के लिए सभी को बधाई दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-रोधी टीके की 4.05 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 58.86 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं और 17.64 लाख से अधिक खुराकें उन्हें पहुंचाई जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट