नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। किसानों के प्रदर्शन के दौरान राकेश टिकैत सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं। वहीं बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या हो सकती है।

बता दें कि राकेश टिकैत हरियाणा के सिरसा में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेना पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या होगी। उन्होंने कहा कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवाकर देश में हिंदू-मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई दूसरी पार्टी नहीं है, जिन लोगों ने बीजेपी बनाई थी आज उन नेताओं को भी घर में कैद किया हुआ है। टिकैत ने कहा कि इस देश पर सरकारी तालिबानियों’ का कब्जा हो चुका है। राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि जिस SDM ने किसानों पर लाठियां चलवाईं उसका चाचा RSS में बड़े ओहदे पर है। इन सरकारी तालिबानियों का पहला कमांडर करनाल में मिल चुका है। अगर ये हमें खालिस्तानी कहेंगे तो हम इनको तालिबानी कहेंगे।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और न ही फसलें दोगुने रेट पर बिकीं। टिकैत ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी कंपनियां कर्ज लेकर माफ करवा लेती हैं और फिर वही कंपनियां सरकारी संस्थान खरीद लेती हैं। अगर कोई किसान कर्ज लेकर न भर पाए तो उसका घर, जमीन तक नीलाम कर दी जाती है। कर्ज दस लाख का है तो भी किसान की 50 लाख की जमीन बेची जाती है, ये किस तरह का कानून है। टिकैत ने कहा कि ये नीतियां जहां पर बनती हैं वहां पर कोई भी ट्रैक्टर या हल चलाने वाला नहीं है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *