मऊ: जिले की घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उन पर लगे आरोपों की अग्रिम विवेचना कराए जाने के मामले मेें दाखिल अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही मामले में आरोपित के बयान दर्ज करने के लिए 7 सितम्बर की तिथि नियत की है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव ने विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार सिंह तथा राजेश कुमार गुप्ता व गुलाब चंद्र अग्रहरि तथा आरोपित के अधिवक्ता के तर्क को सुनकर दिया है।
बता दें कि अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में पीड़िता ने 1 जून 1019 को मुकदमा दर्ज कराया था कि सात मार्च 2018 से लगातार उसे धोखा दे कर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बनाया, जान से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले में अतुल राय जेल में बंद हैं। अतुल राय की ओर से पेश अर्जी में कहा गया है कि पुलिस में पीड़िता के बयान, अन्य गवाहों के बयान, घटना स्थल की पहचान सीओ भेलूपुर की रिपोर्ट आदि के आधार पर आरोपी अतुल राय ने मामले की अग्रिम विवेचना कराने की जरूरत है।
वहीं लोक अभियोजक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले में सरकार की ओर लगभग सभी गवाह पेश किए जा चुके है, आरोपी अतुल राय का बयान अब दर्ज होना है। इस स्तर पर अग्रिम विवेचना करने से मामले की नए सिरे से सुनवाई करनी होगी जो संभव नही हैं, इसलिए अर्जी खारिज होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें– बांदा जेल में मुख्तार का हो रहा मानसिक उत्पीड़न, बाथरूम में लगाए गए कैमरे, पत्नी और बेटे ने लगाए गंभीर आरोप