लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण पर अब उत्तर प्रदेश में काफी हद तक नियंत्रण की स्थिति देखी जा रही है। वहीं टीकाकरण के मामले में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे चल रहा है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 07 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। वहीं अब तक 06 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण है।
24 districts of UP are #COVID19 free. Zero active cases in Aligarh, Amethi, Amroha, Ayodhya, Baghpat, Ballia, Banda, Basti, Bijnor, Chitrakoot, Deoria, Fatehpur, Ghazipur, Gonda, Hamripur, Hardoi, Hathras, Lalitpur, Mohoba, Muzaffarnagar, Pilibhit, Rampur, Shamli & Sitapur: CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2021
सरकारी सूत्रों की ओर से शनिवार को बताया कि प्रदेश के 24 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इसमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल हैं। इन जिलों में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।
पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 12 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। शुक्रवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।
इसे भी पढ़ें– कोपागंज में शौच के लिए गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत