लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सरकार भी अब धीरे-धीरे कर्फ्यू में ढील दे रही है। हाल ही में रविवार का लॉकडाउन खत्म करने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के नए आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में रात 11 बजे से नाईट कर्फ्यू लागू होगा। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है।
Uttar Pradesh government further relaxes night curfew timings by one hour, to be imposed from 11pm to 6am everyday
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2021
बता दें कि यूपी में पहले रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। नए आदेश में कहा गया है कि यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही लागू रहेगा। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बीते महीने रविवार को लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान किया था। इसके तहत अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुल रहे हैं। उससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें– भगवान या पुजारी, मंदिर का मालिक कौन? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला