लखनऊ : किसानों संगठनों की ओर से ‘भारत बंद’ के आहवान को लेकर पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। बंद के दौरान आमजनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए कहा गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वह भारत बंद को देखते हुए भ्रमणशील रहें। आमजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाए। जहां वे ज्ञापन सौंपना चाहें और पत्रक देना चाहें, अधिकारी उसे लें। उन्होंने बताया कि जिलों के पास पर्याप्त पुलिस बल है।
All DIGs, IGs, ADGs have been asked to be alert, officers to stay in the field. No inconvenience will be caused to the general public. Security heightened at all state borders, forces deployed: UP ADG (L & O) Prashant Kumar on Bharat Bandh called by farmers today
(File photo) pic.twitter.com/pciy2fcltE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2021
वहीं किसानों के भारत बंद का बसपा सुप्रीमो मायावती ने समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से नाराज किसान दस माह से आंदोलित हैं। उनके भारत बंद के शांतिपूर्ण आयोजन को बसपा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए और किसानों से मशविरा कर नया कानून लाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दादरी में यूपी सरकार द्वारा लगाई गई सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा में उनकेनाम में गुर्जर शब्द जुड़वाने की मांग की है।
2. साथ ही, केन्द्र सरकार से भी पुनः अपील है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति व संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले तथा आगे उचित सलाह-मश्विरा व इनकी सहमति से नया कानून लाए ताकि इस समस्या का समाधान हो। किसान खुश व खुशहाल तो देश खुश व खुशहाल।
— Mayawati (@Mayawati) September 26, 2021
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किए भारत बंद के आह्वान का समाजवादी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। सरकार किसान विरोधी काले कानून को वापस ले।
इसे भी पढ़ें– भारत बंद को लेकर आज देश भर में अलर्ट, जानें क्या-क्या रहेगा बंद